मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान 25 अक्टूबर तक राज्य के 230 में से 180 विधानसभा क्षेत्रों की जनता के बीच पहुंचेंगे।
भोपाल: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ शिवराज सरकार को घेरने के लिए के लिए 19 अक्टूबर से 40 दिन 40 सवाल का सिलसिला शुरू किया है, जिसको लेकर सोमवार को उन्होनें तीसरा प्रश्न पूछा है। सवालों के पहले दिन कमलनाथ ने शिवराज सरकार से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रश्न पूछे थे, वहीं दूसरे दिन सरकार की घोषणाओं और उनकी जमीनी हकीकत को लेकर सवाल उठाए थे।
सीहोर: यहां एक ओर प्रदेश में चुनाव का माहौल है। वहीं दूसरी ओर बीते दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सलकनपुर स्थित विजयासन धाम मंदिर में माथा टेकने के लिए निजी विमान से पहुंचे। शिवराज वहां अपने माता-पिता व पत्नी के साथ आए थे। जहां उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना की, और फिर वापस भोपाल रवाना हो गए।
भोपाल। मप्र चुनाव में कांग्रेस के सभी 230 प्रत्याशियों की एक लिस्ट वायरल हो रही है। इस लिस्ट के अनुसार शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ दिग्विजय सिंह की दूसरी पत्नी और पूर्व पत्रकार अमृता सिंह चुनाव लड़ सकती हैं।
ग्वालियर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य्क्ष राहुल गांधी की सभा ओर रोड शो के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा 24 अक्टूबर को नगरागमन होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक जनसभा को संबोधित करेंगे और तीन विधान सभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे।
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे टि्वटर वार और पोस्टर वॉर तेज होता जा रहा है। यही नहीं सोशल मीडिया पर भी वीडियो वॉर छिड़ा हुआ है।
सीहोर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले में आज भाजपा को झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगरपालिका परिषद आष्टा में वरिष्ठ पार्षद बाबूलाल मालवीय ने रविवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। वार्ड क्रमांक 14 से भाजपा पार्षद बाबूलाल मालवीय ने देवास से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार 15 सालों से है, लेकिन इस सरकार को बनाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं का अपमान हुआ है और मूल भाजपा कार्यकर्ताओं की हमेशा से ही उपेक्षा हुई है, जिससे दुखी व पीड़ित होकर हर वर्ग का ध्यान रखने वाली कांग्रेस पार्टी में, मैं आज सम्मिलित हो रहा हूं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि, "हम अपनी राजनीति के केंद्र में बच्चों को लेकर आए. उनकी पढ़ाई पर हमने जोर दिया. यदि बच्चे में टैलेंट है तो वो पढ़ाई से वंचित नहीं रह सकता.
इंदौर
कांग्रेस के विरोध और हाई कोर्ट के आदेश के बाद झाबुआ के पेटलावाड़ इलाके में पीएम आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत बनाए गए घरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर बने टाइल्स को हटाया जा रहा है।
दमौह : मेरा बूथ-सबसे मज़बूत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ड्रीम प्लान की मध्य प्रदेश में दमोह से शुरुआत हो रही है।